Mainpuri By election : Jaswantnagar के लोगों का क्या है मिजाज ? | BJP Vs SP | UP Ka Mood | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउपचुनाव को लेकर जनता की बात... अब कौन से मुद्दे चुनाव में हावी रहने वाले हैं... ये भी आपको बताएंगे... सबसे पहले बात मैनपुरी की करहल विधानसभा क्षेत्र की जनता के मुद्दों की करें... तो करहल की जनता... महंगाई के मुद्दे को बड़ा बता रही है... साथ ही यहां सिंचाई और आवारा पशुओं की समस्या से भी लोग परेशान हैं... वहीं रोजगार भी यहां बड़ा मुद्दा है... खतौली विधानसभा उपचुनाव में जनता के कई मुद्दे हैं... जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा है... गन्ना किसानों का... वहीं यहां कानून व्यवस्था भी बड़ा मुद्दा बना हुआ है... और बेरोजगारी भी लोगों का मूड बिगाड़ रही है... अब बात रामपुर विधानसभा उपचुनाव की करें... तो यहां आजम खान की विरासत मुद्दा है... जिस पर लोगों की निगाहें हैं... वहीं रामपुर इंडस्ट्री के तौर पर पिछड़पन का दंश झेल रहा है... कई गांवों को विकास की दरकार अभी भी है... ये वो तमाम मुद्दे हैं.... जिन पर जनता का मूड इस बार बन और बिगड़ रहा है... उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीट पर चुनाव है... चुनाव का वक्त धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है... उपचुनाव का दंगल कौन जीतता है... तो 8 दिसंबर को ही साफ हो पाएगा...