Unlock UP: आज से खुल जाएंगे Malls और Restaurant, शादी का आयोजन कराने वालों को बड़ी राहत
उत्तर प्रदेश में 1 मई से मॉल और रेस्टोरेंट बंद हैं। कोरोना के मामले कम होने के बाद 21 जून से मॉल खुल जाएंगे। रेस्टोरेंट में एभी सिर्फ ऑनलाइन डिलीवरी हो रही है। लेकिन 21 जून से लोग रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा सकेंगे। इसके अलावा पार्क भी खुल जाएंगे। हालांकि मॉल और रेस्टोरेंट में उनकी क्षमता से आधे लोग ही एक समय पर रहेगें। वहीं 21 जून से नाईट कर्फ्यू शाम 7 बजे की जगह रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा। यानी बाजार रात 9 बजे तक खुल सकेंगे।धर्मस्थलों पर एक समय मे अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति हो सकते हैं। इस दिन से शादी समारोहों का आयोजन करने वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी। शादी समारोहों में अधिकतम 50 लोगों की सहभागिता की अनुमति होगी। अभी अधिकतम 25 लोगों की अनुमति है। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सब्जी मंडिया खुले स्थानों पर संचालित की जाएं। फिलहाल स्टेडियम, जिम, क्लब, शिक्षण कार्य अभी बंद रहेंगे।