10 दिन की और बात... यूपी के उपचुनाव में जनता देगी किसका साथ ? | UP By election | BJP Vs SP | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App10 दिन की और बात... यूपी के उपचुनाव में जनता देगी किसका साथ ? जैसे जैसे 5 दिसंबर की तारीख नजदीक आ रही है उपचुनाव का माहौल और गरम होता जा रहा है.... इस बीच आरोप प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गए हैं... समाजवादी पार्टी मैनपुरी में पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है तो भाजपा इस आरोप को डर करार दे रही है... दोनों दल जीत का दावा कर रहे हैं... एक कह रही है कि हमारी लहर तो दूसरी हवा चलने का दावा कर रही है... ऐसे में सवाल है कि मैनपुरी से खतौली तक... और रामपुर के रण में किसकी लहर और किसकी हवा है... आज इसी मुद्दे को समझेंगे.... अब सवाल ये है कि लहर चलाने और हवा बनाने के लिए सपा और भाजपा के महारथी, सारथी कौन कौन हैं... चुनाव मैदान में प्रचार करने वाले नेताओं की लिस्ट लंबी है लेकिन बड़े चेहरों को देखिए.... योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री... तो सपा से अखिलेश यादव, .... भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी.. तो सपा ने धर्मेंद्र यादव को जिम्मेदारी दे रखी है.... इधर केशव प्रसाद मौर्य हैं तो उधर शिवपाल यादव हैं.... ब्रजेश पाठक ने मोर्चा संभाला है तो रामगोपाल यादव काउंटर प्लानिंग में लगे हैं... केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने मोर्चा संभाला है तो आजम खान रामपुर में रणनीति बना रहे हैं... भाजपा की ओर से एसपी सिंह बघेल गली गली घूम रहे हैं तो शिवपाल के बेटे आदित्य यादव जमीन तैयार करने में जुटे हैं... भाजपा महामंत्री धर्मपाल सैनी खतौली में फोकस रखे हैं ... तो सपा के तेज प्रताप यादव अपनी भाभी डिंपल के लिए रात भर प्रचार कर रहे हैं...