Akhilesh से नाराज होते अपनों की लिस्ट में एक और नाम शामिल, यहां देखें लिस्ट | Hindi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार से अखिलेश यादव अबतक उबर भी नहीं पाए हैं... कि उनके लिए अपनी ही पार्टी के कई नेताओं की नाराजगी दिन ब दिन बड़ी मुसीबत बनती जा रही है... एक तरफ अखिलेश यादव से आजम खान की नाराजगी खुलकर सामने आ चुकी है... तो दूसरी तरफ सपा के सिंबल से चुनाव जीतने वाले चाचा शिवपाल यादव भाजपा के सुर में सुर मिलाने लगे हैं... इसी बीच सपा के एक और दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद जो बात कही है... उससे अखिलेश यादव की टेंशन बढ़नी तय है... सीएम योगी से मुलाकात के बाद सुखराम सिंह यादव ने एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की... दो दूसरी तरफ खुले शब्दों में अखिलेश यादव के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े करते हुए... उन्हे चेता दिया है... कि अगर अखिलेश ने तौर तरीका नहीं बदला तो आने वाले दिनों में बहुत से नेता बड़े फैसले ले सकते हैं... यानि कुल मिलाकर अखिलेश यादव के लिए पार्टी के अंदर से बगावत का तीसरा मोर्चा अब उन्ही की पार्टी के राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव ने खोल दिया है...