Neta Ji Fit Hain To Hit Hain:Raibareli की हरचंदपुर विधानसभा सीट के विधायक राकेश सिंह का फिट फॉर्मूला
ABP Ganga
Updated at:
07 Oct 2021 08:05 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं..चुनावी सरगर्मी है, तो जाहिर है कि नेता जी के लिए व्यस्त होने की चुनौती भी है... लेकिन इस चुनौती के लिए नेता जी कितने फिट हैं. यानी नेता जी फिट हैं, तो हिट हैं. हम बात कर रहे हैं. उन नेताओं की...जो खुद को व्यस्त शेड्यूल के बावजूद फिट रखते हैं. लेकिन फिट रहने के लिए वो करते क्या हैं...तो आज हम दिखाएंगे रायबरेली की हरचंदपुर विधानसभा सीट के विधायक राकेश सिंह का फिट रहने का हिट फॉर्मूला..