Noida Twin Tower Blast : बैरिकेडिंग का काम शुरू, इन रूटों को कर दिया जाएगा ब्लॉक
ABP Ganga
Updated at:
27 Aug 2022 11:22 AM (IST)
Noida Twin Tower Blast News : नोएडा में ट्विन टावर ब्लास्ट की तैयारियां अंतिम चरण में. ट्विन टावर ब्लास्ट से पहले आज लॉक हो जाएंगी तैयारियों. ब्लास्ट को देखते हुए नोएडा में पुलिस प्रशासन अलर्ट. नोएडा ट्रेफिक पुलिस जगह-जगह करेगी बैरिकेडिंग का काम शुरू हो गया है. टावर के आसपास सभी रूटों को ब्लॉक किया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण ने ड्यूटी चार्ट जारी किया. ध्वस्तीकरण को लेकर 10 जोनल प्रभारी और 13 सेक्टर प्रभारी बनाए गए . ध्वस्तीकरण के बाद धूल को प्रभावी नियंत्रण के लिए 4 स्मॉग गन आज ही लगा दिए जाएंगे.