अब यादों में रहेंगी पीएम मोदी की मां, पंचतत्व में विलीन हुईं हीरा बा... | PM Modi Mother Last Rites
पीएम मोदी ने आज सुबह अपनी मां को खो दिया। मां हीराबेन नहीं रहीं। सौ साल की उम्र में उनका निधन हो गया। ये खबर आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री मोदी हर खास मौके पर मां का आशीर्वाद लेने गांधीनगर जाया करते थे..लेकिन आज ये सिलसिला टूट गया। मां हीराबेन के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री फौरन गांधीनगर पहुंचे..मां के पार्थिव शरीर के आखिरी दर्शन किए...उनकी अंतिम यात्रा को कंधा दिया। ...श्मशान घाट पर अग्नि की लपटों में विलीन होती मां की पार्थिव देह को देखकर...पीएम मोदी भावुक थे। अंतिम संस्कार के दौरान सिर्फ परिजन और परिवार के करीबी लोग मौजूद थे। शोक के इस क्षण में पीएम मोदी ने बेटे का कर्तव्य निभाया..और वापस काम पर भी लौट आए।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

