Owaisi से मिले Om Prakash Rajbhar बोले- मुझे Akhilesh की जरूरत नहीं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में तीसरी सियासी ताकत बनाने की कोशिश में लगे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अब मुस्लिम और यादव समीकरण नहीं चलने वाला है. वहीं, ओवैसी से गठबंधन के बाद पूरे इन दिनों पूरे तेवर में नजर आ रहे ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि वो अखिलेश यादव के पास नहीं जाएंगे. वहीं, सीट बंटवारे को लेकर ओपी राजभर ने कहा है कि ओवैसी और उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है. आज हुई मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर और असदुद्दीन ओवैसी ने एक सुर में कहा कि उनका मोर्चा यूपी में नये राजनीतिक विकल्प के तौर पर उभरेगा. बता दें कि यूपी में सियासी जमीन की तलाश में आज बहराइच पहुंचे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सैयद सालार मसूद की मजार पर पहुंचे और वहां पर चादरपोशी की. जिसपर यूपी के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने निशाना साधा है. अनिल राजभर ने सैयद मसूद की मजार पर ओवैसी की चादरपोशी को महाराज सुहेलदेव का अपमान बताते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर और ओवैसी राजनीति में अंधे हो चुके हैं और अब राजभर समाज ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर को जवाब देगा.