एक बार फिर Azam Khan और उनके परिवार की साख दांव पर ! | Swar By Election 2023 | BJP Vs SP | UP News
ABP Ganga
Updated at:
29 Mar 2023 10:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात स्वार में उपचुनाव का संग्राम. आजम का आखिरी इम्मितान. क्योंकि अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाने के बाद जो स्वार सीट खाली हुई थी. उसपर चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. स्वार सीट के साथ ही मिर्जापुर की छानबे सीट पर भी 10 मई को चुनाव होगा. लेकिन स्वार सीट को लेकर पारा चढ़ गया है. क्योकि इस सीट पर फिर एक बार आजम और उनके परिवार की साख दांव पर लगी है.