यूपी में एक बार फिर विधानसभा उपचुनाव का आर-पार दंगल ! | Chhanbey-Swar By Election 2023 | BJP Vs SP
एक बार फिर यूपी में विधानसभा उप चुनाव की घंटी बज गई है. रामपुर के स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है. यहां 10 मई को वोटिंग होगी. उपचुनाव के नतीजे 13 मई को आ जाएंगे. ये वो वक्त रहेगा जब राज्य में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी भी सातवें आसमान पर होगी. यही वजह है कि अभी से स्वार और छानबे से लेकर लखनऊ तक सियासी पारा चढ़ गया है. स्वार सीट से सपा के अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने से खाली हुई थी. छानबे सीट अपना दल एस के विधायक के निधन से खाली हुई थी. चुनावी रेस में सपा अपनी साइकिल की रफ्तार तेज करने के लिए अभी से फुल फॉर्म में हैं. अखिलेश यादव खुद पूरे राज्य में धुआंधार दौरे कर रहे हैं..लेकिन भाजपा का दावा है कि सपा की दाल कहीं नहीं गलने वाली. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा मिशन 80 के तहत उन 14 सीटों पर नजरें जमाए बैठी है, जहां मुस्लिम वोटरों की बड़ी तादाद है. इस रणनीति को आजमाने के लिए अब स्वार में फिर नया प्रयोग हो सकता है.