एक देश, एक विधान, एक संविधान... फिर शुक्रवार की छुट्टी का क्यों प्रावधान? | UP Madrsa News | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुक्रवार का दिन मुसलमानों के लिए खास होता है... जुमे की नमाज का दिन है... इसलिए... तमाम मदरसों में शुक्रवार की छुट्टी रहती है... लेकिन मदरसों पर सर्वे आने के बाद... अब मदरसों को मॉडर्न बनाने की कवायद के तहत... कई प्रस्ताव मदरस बोर्ड की बैठक में पेश किए गए... जिनमें सबसे अहम है... शुक्रवार की जगह रविवार की छुुट्टी का प्रस्ताव... मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली ने बोर्ड की बैठक में रविवार की छुट्टी का प्रस्वात पेश किया है... इसके पीछे तर्क ये है... कि जब एक देश... एक संविधान है तो फिर एक विधान क्यों नहीं.... मरदसों में शु्क्रवाक के बजाए....आम स्कूलों की तरह... रविवार की छुट्टी क्यों नहीं....हालांकि मदरसा बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर अभी नहीं लगी है... अगले बोर्ड बैठक में ये मुद्दा फिर सामने आएगा... लेकिन कई मदरसों और मदरसे के संचालकों ने इस प्रस्ताव पर ऐतराज जताया है....तमाम मेहमानों के साथ हम इस अहम मुद्दे पर चर्चा करेंगे और समझने की कोशिश करेंगे... कि आखिर प्रस्ताव के पीछे मकसद क्या है....और ऐतराज के पीछे तर्क क्या है...लेकिन पहले ये रिपोर्ट देखिए...