क्या Rajbhar ने Akhilesh पर तंज कर निकाली अपनी खीझ ? | Baat To Chubhegi
ABP Ganga
Updated at:
27 Jun 2022 09:05 PM (IST)
कहते हैं जीत हर कमजोरी पर पर्दा डाल देती है..तो हार हर कमी को उजागर कर देती है। सपा गठबंधन के भीतर इस वक्त यही हो रहा है। जो ओम प्रकाश राजभर आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव के लिए जमकर पसीना बहाते दिखे थे...जो भरी सभा में अखिलेश यादव की तारीफों के पुल बांधते थे...वही ओम प्रकाश राजभर अब सपा अध्यक्ष पर तंज कर रहे हैं। ये तंज पुराना है..लेकिन सुभासपा अध्यक्ष ने इसे फिर दोहरा दिया है। राजभर ने कहा कि ये नतीजे अखिलेश के लिए सीख की तरह हैं कि वो एसी कमरे से बाहर निकल कर चुनाव लड़ें। राजभर का दावा है कि जमीन पर सपा के संगठन के कमजोर होने की वजह से..उम्मीद के उलट नतीजे आए हैं।