OP Rajbhar को आई Rahul Gandhi की याद, अब राजनीतिक गलियारों में हो रही ये चर्चा
ABP Ganga
Updated at:
18 Dec 2022 10:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब बात ओमप्रकाश राजभर के उस बयान की...जिसे कांग्रेस से गठबंधन का संकेत माना जा रहा है...दरअसल मऊ में महिला अधिकार रैली के लिए पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने राहुल गांधी को मजबूत नेता करार दिया है...राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की है....साथ ही संकेत दिया है...कि जल्द ही वो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिल सकते है....हालांकि राजभर ने ये भी कहा....कि राजनीति में किसी भी दल के साथ गठबंधन से इनकार नहीं किया जा सकता....