Haldwani में 'हथौड़े' पर हाहाकार, अतिक्रमण वाले आशियाने पर आर-पार ! | Uttarakhand News | Pahad Prime
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहल्द्वानी जो बनभूलपुरा और गफूर बस्ती के मुद्दे को लेकर लगातार सुर्खियों में है..। ये मामला है रेलवे की उस 78 एकड़ जमीन का जिस पर करीब करीब 50 हजार से भी ज्यादा लोगों का बसेरा है..। करीब 4 हजार से भी ज्यादा परिवारों के आशियाने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं... क्योंकि नैनीताल हाईकोर्ट ने इस पूरी रिहाइश को अवैध ठहरा दिया है..। रेलवे की इस जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर करीब सात साल की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने यहां से अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर दिया जिसके बाद इन हजारों परिवारों के जीवन पर सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है..। हालांकि अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है जिस पर कल सुनवाई होनी है... लेकिन इन सबके बीच इस पूरे मामले ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है। क्या है पूरा मामला.. जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट...।