उपचुनाव की हार ने विरोधियों और अपनों को Akhilesh पर हमले का दे दिया मौका! | Satyagrah
ABP Ganga
Updated at:
27 Jun 2022 08:44 PM (IST)
यूपी उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी हमले शुरू हो चुके हैं. एक ओर विरोधियों में AIMIM के ओवैसी हैं, मायावती हैं. दूसरी तरफ वार करने वालों की जमात में ओम प्रकाश राजभर जैसे अपने भी शामिल हो चुके हैं. मायावती को भले ही आजमगढ़ उपचुनाव में हार मिली है, लेकिन इस हार के बावजूद मायावती ने बसपा के भविष्य की रणनीति तलाश ली है। वहीं मुस्लिम बहुल सीटों पर समाजवादी पार्टी की पराजय में अब असदुद्दीन ओवैसी अपने लिए मौका तलाशने में जुट गए हैं...