Ghaziabad: Avantika Hospital में खत्म हुए Oxygen, मरीजों को कहीं और शिफ्ट कर लीजिए- अस्पताल प्रबंधन
ABP Ganga
Updated at:
22 Apr 2021 06:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना महामारी के बीच इस वक्त की बड़ी खबर गाजियाबाद से आ रही है | गाजियाबाद के अवंतिका अस्पताल में ऑक्सीजन हुआ खत्म, अस्पताल प्रबंधन का कहना है - अपने-अपने मरीजों को कहीं और शिफ्ट कर लीजिए | अवंतिका अस्पताल में 35 कोरोना मरीज भर्ती है | अस्पताल के बाहर मरीजों के परिवार वालों से मायूस आए नजर | ये इस वक्त की त्रासदी से भरी खबर है.