Pammi Jain IT Raid: अब तो सामने बैठाकर तोड़ दिए जाएंगे ताले, देने होंगे इन सबके जवाब | Hindi
कानपुर में पप्पी जैन के ठिकाने की जांच होगी. पम्पी जैन के सामने चाबी से खोले जाएंगे ताले और उसके सामने तलाशी की जाएगी. इससे पहले कल समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पम्पी जैन से साढ़े पांच घंटे तक की लंबी पूछताछ हुई. देर रात 12 बजे जब पूछताछ के बाद पम्पी बाहर निकले तो एबीपी गंगा की टीम को देखकर उन्होंने दरवाजे को बंद करा दिया.10 मिनट के इंतजार के बाद एक बार वो फिर बाहर निकले तो पैदल ही वो घर से बाहर चल दिये. इस दौरान एबीपी गंगा की टीम उनसे सवाल करती रही. हालांकि रेड में क्या मिला इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. हर सवाल को टालते रहे. रेड में 20 लाख रुपये की टैक्स चोरी की बात सामने आई है. इस पर भी पम्पी जैन ने कुछ नहीं कहा. इस दौरान सुरक्षाकर्मी मीडिया की टीम के साथ धक्का-मुक्की करती रही. देखते हैं सहयोगी विवेक त्रिपाठी की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट