यूपी की राजनीति में दलित के बाद पंडित.. सपा vs BJP में दंगल ! देखिए पूरा विश्लेषण | UP News
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान कहा भगवान ने जाति नहीं बनाई है, जाति पंडितों ने बनाई है, जो गलत है।भागवत ने कहा कि हमारे समाज को जातियों में बांटकर लोगों ने इसका फायदा उठाया। विदेशी आक्रमणकारी भी इसी चीज़ को लेकर देश में घुसे। फिर उन्होंने ने भी हमें बांटकर हमारा फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि जब समाज में अपनापन खत्म होता है, तो स्वार्थ अपने आप बड़ा हो जाता है।
मोहन भागवत के इस बयान को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर तारीफ की है, उन्होंने कहा “यदि यह बयान मज़बूरी का नहीं है, तो साहस दिखाते हुए केंद्र सरकार को कहकर, राम चरित मानस से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर नीच, अधर्म कहने तथा महिलाओं, आदिवासी, दलितों व पिछड़ो को प्रताड़ित, अपमानित करने वाली टिप्पणियों को हटवाये। मात्र बयान देकर लीपापोती करने से बात बनने वाली नहीं हैं