यूपी की 80 सीटों के लिए 'प्लान 85', सपा का 'शूद्र स्टैंड' ! | 2024 Election | BJP Vs SP | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप देख रहे हैं हमारा वीकली शो- केंद्र बिंदु. और आज हम बात करने वाले हैं अखिलेश यादव के उस फैसले की, जिसने समाजवादी पार्टी की रणनीति को फिर एक बार सियासत के केंद्र बिंदु में ला दिया है. दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य बीते एक महीने से रामचरित मानस का मुद्दा उठा रहे हैं. लेकिन उनके इस बयान से समाजवादी पार्टी के कई सवर्ण नेताओं में नाराजगी है. बीते कुछ दिनों से हालात ये हो गए थे कि, रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह ने खुलेआम मोर्चा खोल दिया था. लेकिन पार्टी की लाइन से हटकर बोलना उन्हें भारी पड़ गया और सपा ने अपनी दो महिला प्रवक्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया. अखिलेश ने साफ संदेश दे दिया है कि अगर कोई पार्टी की लकीर को पार करेगा तो उसे भी निकालने में देर नहीं की जाएगी. दरअसल ये फैसले 80 सीटों के लिए उस 85 वाले प्लान का हिस्सा हैं, जिसके लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी साइकिल को शूद्र स्टैंड में खड़ा कर दिया है.