Corona Virus के बीच केंद्र सरकार का बड़ा एलान, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्र सरकार ने मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए मंज़ूरी दी है| मई और जून 2021 के महीने में गरीबों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा,लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज मिलेगा। भारत सरकार ने पिछले वर्ष की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के समान 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।पीएम नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जब देश को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है तो देश के गरीबों को समर्थन दिया जाएगा। प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज 2 महीने के लिए लगभग 80 करोड़ लोगों को दिया जाएगा। भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। #CoronaVirus #CoronaSecondWave #PMModiOnCorona