PM Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी रोजगार मेले की सौगत, कही ये सभी बड़ी बातें....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए हैं. यह लेटर देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे. पीएम ने अप्वॉइंटमेंट लेटर देने के बाद युवाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये युवाओं के कड़ी मेहनत और सफलता का प्रतीक है कि 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकारी भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने और नौकरी देने में केंद्र सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है. उन्होंने कहा कि पहले आवेदन करने के लिए बहुत मुश्किल होता था, लेकिन अब ये काम आसान हो चुका है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

