Mann Ki Baat में PM Modi ने जौनपुर के दिनेश बाबूलनाथ उपाध्याय की क्या सराहना की ?
ABP Ganga
Updated at:
30 May 2021 12:14 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से अपने विचार साझा किए। बता दें कि यह मासिक रेडियो प्रोग्राम का 77वां एपिसोड था। पीएम मोदी ने चर्चा की शुरुआत हाल में आए तूफान से की। उसके बाद प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में U.P. के जौनपुर के रहने वाले श्रीमान् दिनेश बाबूलनाथ उपाध्याय जी से संवाद किया। दिनेश बाबूलनाथ उपाध्याय जी हसनपुर, पोस्ट जमुआ, ज़िला जौनपुर के निवासी हैं। दिनेश जी Liquid Oxygen का टैंकर चलाते हैं। देखिए पीएम और Liquid Oxygen टैंकर ड्राइवर के बीच क्या बात हुई ?