अयोध्या में रामकथा पार्क पहुंचे PM Modi, राम परिवार की उतारी आरती | Ayodhya Deepotsav 2022 | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअयोध्या में रामलला के मंदिर पहुंचे पीएम मोदी....रामलला के दर्शन पीएम ने किए दर्शन.... शाम करीब 6 बजे अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की हुई शुरुआत....दीप जलाने के काम में जुटे हजारों वॉलिंटियर्स..अयोध्या में सरयू के तट पर दोनों ओर दीपों को जलाया गया....राम की पैड़ी पर इस बार 9 लाख 51 हजार दीये प्रज्जवलित किए गए..शाम ढलने के साथ ही दीपों की रोशनी से जगमगाने लगे सरयू के घाट....रामकथा पार्क पहुंचे पीएम मोदी....सीएम योगी भी पीएम के साथ रहे मौजूद....कार्यक्रम में मौजूद एक संत के पीएम मोदी ने छुए पैर....पीएम मोदी ने रामकथा पार्क में श्रीराम का किया राजतिलक.....माता सीता....लक्ष्मण और हनुमान का भी किया तिलक....पीएम ने आरती भी उतारी....पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ने भी की श्रीराम की आरती....रामकथा पार्क में राम परिवार की सीएम ने उतारी आरती....