Varanasi के दौरे पर रहेंगे PM Modi, Kashi को देंगे नमो घाट का तोहफा
ABP Ganga
Updated at:
01 Jul 2022 06:13 PM (IST)
Varanasi के दौरे पर रहेंगे PM Modi, Kashi को देंगे नमो घाट का तोहफा..21 हजार वर्ग मीटर में बने नमो घाट की लागत 34 करोड़ है इस घाट के निर्माण में करीबन 36 महीनों का समय लगा है.. सड़क, जल और वायु मार्ग से जुड़ा है ये नमो घाट..इस रिपोर्ट में देखिए इस घाट से जुड़ी अहम बातें साथ ही पीएम मोदी के लिए क्यों है खास?