यूपी में मदरसों में योग पर सियासी संग्राम ! | Shafiqur Rahman Barq on Yoga in Madarsa | BJP vs SP
ABP Ganga
Updated at:
14 Jun 2023 10:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात मदरसों में योग पर 'महाभारत', 'सूर्य नमस्कार' पर सियासी संग्राम. योग में सूर्य नमस्कार सबसे जरूरी आसन होता है. लेकिन इसी सूर्य नमस्कार को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं. क्योंकि जब बात मदरसों में योग कराने की आई है. सियासत लौटकर फिर एक बार वहीं आ गई है. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इस दिन मदरसों और दरगाह में भी योग कराने की तैयारी हो रही है. लेकिन सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मदरसों में योग को लेकर ऐसी बात कह दी है कि सियासत गरम हो गई है. क्योंकि शफीकुर्रहमान बर्क ने 21 जून को तालीम दिवस के रूप में मनाने की मांग की है. जिसपर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष बासित अली ने ये कहते हुए मोर्चा खोल दिया है कि सपा सांसद मदरसों को आतंक का अड्डा बनाना चाहते है.