Mission Election : 2022 चुनाव के लिए होंगे सियासी सम्मेलन | ABP Ganga
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं तो राजनीतिक दल भी चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं... लगातार सियासी सम्मेलनों का दौर जारी है... इसी कडी़ में आज से भाजपा जातिवार सम्मेलन शुरू करने जा रही है... 31 अक्टूबर तक चलने वाले भाजपा के जातिवार सम्मेलन की शुरुआत प्रजापति, कुम्हार समाज सम्मेलन से होने जा रही है.... वहीं 20 अक्टूबर को राजभर समाज का सम्मेलन करने की तैयारी है....भाजपा का फोकस पिछड़ा वोट बैंक पर है... उधर दूसरी तरफ आगरा और कानपुर में बसपा के सम्मेलन हैं... आगरा में जहां कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया जाएगा तो कानपुर में बसपा विशाल सम्मेलन के जरिए रोज़गार के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरेगी...माध्यमिक वित्त विहीन विद्यालयों, महाविद्यालयों, मदरसा व संस्कृत कॉलेजों के शिक्षकों-कर्मचारियों को इस सम्मेलन में शामिल किया जाएगा... यहां बसपा महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र पहुंचेंगे... वहीं गाजियाबाद में AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी शोषित वंछित समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे....दोपहर 1 बजे ओवैसी की सभा आयोजित की जाएगी...मेरठ में आजाद समाज पार्टी की भाईचारा महारैली होगी... जहां मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद और आगरा मंडल से लोग पहुंचेंगे। रैली में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे...