मानस पर छिड़ा सियासी महाभारत होता जा रहा प्रचंड, मामले पर BSP Vs SP आमने-सामने... | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमानस पर छिड़ा सियासी महाभारत और प्रचंड होता जा रहा है....अब इस मामले पर बसपा और समाजवादी पार्टी आमने सामने आ चुके हैं... अपने ट्वीट में बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा है कि देश में कमजोर और उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ रामचरितमानस या मनुस्मृति नहीं बल्कि भारतीय संविधान है. संविधान में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने वंचित तबकों को शूद्र नहीं बल्कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग की संज्ञा दी है और सपा इन्हें ‘शूद्र’ कहकर उनका अपमान न करे और न संविधान की अवहेलना करे... बसपा प्रमुख मायावती के ट्वीट पर सपा की ओर से भी तल्ख टिप्पणी की गई है.....फखरुल हसन चांद ने मायावती के आरोपों को बेबुनियाद बताया है... सपा ही नहीं कांग्रेस ने भी मायावती पर करारा प्रहार किया है और कहा है कि मायावती रणनीति के तहत भाजपा को बचाने वाला बयान देती हैं...