(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोट पर सियासी घमासान, केजरीवाल के बाद बसपा का दलित कार्ड ! | Kejriwal on Note | Mayawati on Note
मायावती की पूरी पॉलिटिक्स इन दिनों... दलित और मुस्लिम वोटरों के आस-पास दिखाई दे रही... कभी वो सपा छोड़कर आने वाले इमरान मसूद को अपने पाले में खड़ा करती दिखाई देती हैं... कभी पूर्वांचल में गुड्डू जमाली के सहारे... सपा को झटका देती हैं... तो कभी... मदरसे के सर्वे पर सियासी सवाल उठाती हैं... इसी कड़ी में उनकी पार्टी की तरफ से... भीमराव अंबेडकर की तस्वीर... नोटों की छापने की मांग भी कर दी गई है... बसपा के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट किया... कि अगर किसी की तस्वीर नोट पर छपनी चाहिए, तो वो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की हो...
नोट पर तस्वीर छापने की बात दिल्ली से उठी थी.. और इसे उठाने वाले थे अरविंद केजरीवाल... जिनपर चुभने वाले हमले हो रहे हैं... विरोधी कह रहे हैं कि केजरीवाल हिंदुत्व का चेहरा बनने की सियासत कर रहे हैं... इसके पीछे हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव का तर्क दिया जा रहा... लेकिन केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अपनी बात पर टिकी है...