धर्म वाले मौर्चे पर सियासत हाई, क्या ऐसे होगी 2024 की लड़ाई ? | BJP Vs SP | 2024 Election | UP News
ABP Ganga
Updated at:
06 Apr 2023 11:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज विश्लेषण में सबसे पहले बात सपा नेता का विवादित बयान, पहले राम अब हनुमान ! क्योंकि खुद को सपा विधायक रामअचल राजभर का प्रतिनिधि बताने वाले बाल मुकुंद धुरिया ने हनुमान जयंती पर ऐसा बयान दे दिया है कि देश की राजनीति का पारा चढ़ा गया है. अब इस बयान से सपा इस कदर बैकफुट पर आई कि सपा विधायक राम अचल राजभर कह रहे हैं कि बालमुकुंद धुरिया से उनका कोई रिश्ता नहीं, ना वो उनके प्रतिनिधि है और ना वो उनको जानते हैं. लेकिन बालमुकुंद धुरिया की सपा नेताओं के साथ तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. लेकिन बड़ा सवाल ये है क्या सपा ने 2024 के लिए अपनी लाइन तय कर ली है.