PM MODI VISIT : PM Modi के केदारनाथ दौरे पर सियासत तेज | ABP Ganga
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवभक्त पीएम मोदी शुक्रवार को बाबा केदारनाथ के द्वार पहुंचे....यहां पीएम ने भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना की और केदारनाथ धाम से देश को भक्ति का संदेश दिया....पीएम मोदी करीब 4 घंटे केदारनाथ धाम में रुके और यहां पूजा अर्चना से लेकर करोडो़ं के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया लेकिन पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर सियासत भी जारी है....पीएम के केदारनाथ दौरे के बाद जहां भाजपा में उत्साह है.....चुनावों से पहले पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है तो वहीं तो वही कांग्रेस ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कई सवाल उठाए हैं....कांग्रेस ने गर्भगृह में पूजा के लाइव प्रसारण और उत्तराखंड दौरे के दौरान विकास कार्यों के लिए किसी तरह के पैकेज की घोषणा नहीं होने पर भाजपा को घेरा है....साथ ही कांग्रेस ने आदि शंकराचार्य की समाधि स्थल की जगह बदलने का भाजपा पर आरोप लगाया है....