पूर्वांचल की पिच पर पावर हिटिंग, 2024 Election के लिए बड़ी सेटिंग ! | Akhilesh Yadav in Kashi
ABP Ganga
Updated at:
11 Feb 2023 12:35 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज विश्लेषण में सबसे पहले बात अखिलेश का डबल मोर्चा... शूद्र के बाद हिंदुत्व की चर्चा... क्योकि एक दिन पहले अखिलेश गाजीपुर में थे, जहां भाजपा पर जमकर गरजे थे. आज बारी काशी की थी. जहां अखिलेश ने काशी विश्वनाथ के दर्शन कर उन लोगो को बड़ा जवाब दिया जो राममचरित मानस वाले विवाद के बाद उन्हें ब्राह्मण विरोधी बता रहे थे. लेकिन जहां अखिलेश डबल मोर्चे पर खेल रहे थे, वहीं एक तैयारी राजभर के मोर्चे पर भी कर रहे थे.