Prayagraj flood: जुगाड़ की नाव के सहारे पार हो रहा गंगा का सैलाब | ABP Ganga Hindi
प्रयागराज के करेलाबाग इलाके में यमुना और ससुर खदेरी नदी ने ज़बरदस्त कोहराम मचा रखा है। इन नदियों का पानी सड़कों और गलियों में बह रहा है। मकानों की एक मंज़िल बाढ़ के पानी में डूब गई है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। हमारी टीम कल जब नाव के जरिये करेलाबाग इलाके का जायज़ा ले रही थी, तो पिछले दो -तीन दिनों से दूध और बीमार पति की दवा के लिए परेशान महजबीं नाम की एक महिला ने मदद की गुहार लगाई थी। छत से आवाज़ लगाने पर ABP संवाददाता मोहम्मद मोईन अपनी नाव लेकर उसके दरवाजे पहुंचे थे। मकान के निचले हिस्से में तकरीबन चार फिट पानी भरा हुआ था। हमारे संवाददाता ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद अपनी नाव पर चढ़ाया और बाहर तक छोड़ा था। इस दौरान महिला का रेस्क्यू करने में हमारी टीम को पसीने छूट गए, क्योंकि खुद महिला के साथ हमारी टीम के भी बाढ़ के पानी में डूबने का खतरा था, क्योंकि घर के बाहर दस से बारह फिट तक पानी भरा हुआ था।
महज़बीं नाम की इस अधेड़ महिला के पति गंभीर रूप से बीमार हैं। घर में पति -पत्नी के अलावा और कोई नहीं है। उनकी इस परेशानी को समझते हुए हमारे संवाददाता मोहम्मद मोईन आज फिर से नाव पर सवार उनके घर तक गए। उन्हें दूध -ब्रेड -बिस्किट और पानी के पैकेट दिए। हमारी कोशिश यह थी कि हम सिर्फ रिपोर्टिंग करने के साथ ही ऐसे ज़रूरतमंद लोगों की मदद भी करें, जो बहुत ज़्यादा परेशान हैं और सरकारी अमला उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। हमारे संवाददाता द्वारा खाने के सामान पहुंचाए जाने पर महज़बीं ने बार बार ABP चैनल का शुक्रिया अदा किया।
.