Purvanchal Expressway : विकास के पथ पर सियासत क्यों ? | ABP Ganga
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को प्रदेश वासियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात देंगे....प्रदेश में अब तक जितने भी एक्सप्रेस वे तैयार हुए हैं उनमें ये अब तक का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे है....जिसकी लंबाई 341 किलोमीटर है....पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को पूर्वांचल की तरक्की के नए "गेटवे" के रूप में देखा जा रहा है....सरकार के मुताबिक इस एक्सप्रेस वे से निवेश, औद्योगिक विकास और रोजगार की रफ्तार बढ़ेगी....पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को इतना मजबूत बनाया गया है कि, इमरजेंसी में जरूरत पर वायुसेना अपने लड़ाकू विमानों की इस पर लैंडिंग भी कर सकती है। इसके लिए एक्सप्रेस वे पर सुल्तानपुर में 3.2 किलोमीटर लंबी सड़क को वायुसेना की हवाई पट्टी के रूप में विकसित किया गया है....पीएम जब सुल्तानपुर में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे तब इस हवाई पट्टी पर सेना के लड़ाकू और मालवाहक विमानों के उतरने का ट्रायल भी होगा और वायुसेना के विमानों का एयर शो होगा...