तीन जिलों में Rahul Gandhi की हुंकार, विपक्ष की एकजुटता वाली 'ललकार' ! | Bharat Jodo Yatra in UP
उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज है... इसलिए राहुल गांधी की सिंहासन वाली रेस तेज है... बागपत में आज राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं... कल शामली के ऐलम से यात्रा का आगाज होगा... ऐेसे में सवाल है कि... आखिर 75 जिलों में से 3 ही जिलों पर फोकस क्यों है...जाटलैंड राहुल गांधी की ये यात्रा हो रही है... और ये वही जगह है... जहां किसान आंदोलन के दौरान भाजपा का सबसे ज्यादा विरोध हुआ...किसान बहुल इलाका है... ऐसे में राहुल की कवायद समीकरण साधने की है... आपको बताएंगे... राहुल की यात्रा से जुड़े सभी समीकरण... और यात्रा का असल मकसद... इसी पर आज करेंगे हमारे मेहमानों से चर्चा... लेकिन उससे पहले ये खास रिपोर्ट देखिए...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

