Aligarh के इस गांव में बनेगा राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय | Hindi News
प्रधानमंत्री अलीगढ़ में करीब 100 एकड़ में बनने वाली राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे...ये विश्वविद्यालय लोधा गांव में बन रहा है...इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे..जिसमें करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है...जनसभा स्थल पर विशाल वाटरप्रूफ विशालकाय मंच लगाया गया है...इसमें 30 LED स्क्रीन भी लगाई गई हैं...इसके अलावा करीब 500 कूलर और पंखे भी लगाए गए हैं..वहीं पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं...SPG, पैरामिलिट्री फोर्सेज से लेकर पुलिस और PAC चप्पे चप्पे पर निगाहें रखे हुए है...पीएम मोदी का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे के करीब प्रस्तावित है...इसके अलावा प्रधानमंत्री अलीगढ़ को डिफेंस कॉरिडोर की भी सौगात देंगे...200 एकड़ में बनने जा रहे डिफेंस कॉरिडोर में 19 इंडस्ट्रियल यूनिट लगाने की योजना है..इस बीच पीएम मोदी के दौरे से पहले कल सीएम योगी ने शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया..आपको बता दें कि प्रधानमंत्री छठी बार अलीगढ़ आ रहे हैं