आग बुझाने की जगह VVIP का स्वागत-सत्कार करते रहे, कई किलोमीटर तक जंगल जलकर खाक। Sariska Tiger Reserve
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर राजस्थान के अलवर जिले में मौजूद है सरिस्का टाइगर रिजर्व.पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और अंजलि के ठीक सामने गुलाबी रंग की शर्ट में एक शख्स को आप देख सकते हैं. ये कोई और नहीं....सरिस्का के Chief Conservator of Forests यानी ccf आर एन मीणा हैं. जिनके हाथों में उस सफारी की स्टेयरिंग है. जिस पर अंजलि बैठी हैं. ccf आर एन मीणा अंजलि तेंदुलकर से कैमरे की ओर देखने को कह रहे हैं. सफारी के आगे दो टाइगर भी इस दौरान नजर आ रहे हैं वायरल हो रहा ये वीडियो 27 मार्च का है. जब सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि अपने दो दोस्तों के साथ सरिस्का टाइगर रिजर्व घूमने आई थीं. बताया जा रहा है कि आग उसी तारीख को जंगल के एक पहाड़ी हिस्से में लगी. जो बुझा ली गई. लेकिन फिर आग लगने की सूचना मिली. और आरोप है कि तब गंभीरता नहीं दिखाई गई. और आग ने सरिस्का के 20 वर्ग किलोमीटर के इलाके को अपनी गिरफ्त में ले लिया. आरोप है कि वन विभाग के लोग अंजलि और उनकी दोस्तों की खिदमत में जुटे हुए थे. इसलिए आग ने इतना बड़ा रूप लिया.