Rampur By election : Asim Raja के नामांकन से पहले Azam Khan ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित | UP News
रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के नामांकन से पहले सपा कार्यालय दारुल आवाम पर आजम खान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया....आजम ने कहा कि, ये चुनाव हिंदुस्तान के हर कमजोर की हर सताए हुए की बात है....हम हारे हमारी गलती नहीं थी....हम 2022 में भी जीते थे और इस बार भी जीतेंगे....आजम खान ने कहा कि, मैंने कभी अपने दुश्मन का नाम बेअदबी से नहीं लिया लेकिन इसी शहर के ऐसे लोग जो आसिम राजा के मुकाबले में खड़े हुए हैं आप जरा उनका वीडियो देखिए....45 साल जिस शख्स ने आपकी रहनुमाई की है, 45 बरस जिस शख्स ने आपकी हमनवाई की है, 45 बरस जो शख्स आपके आंसुओं के साथ सिर्फ आपके साथ रहा उसका नाम किस तरह लिया जाता है...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

