बागियों ने बढ़ाई मुश्किलें, मनाने में जुटी पार्टियां |Hindi News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटिकट बंटवारे के बाद से भाजपा औऱ कांग्रेस के नाराज नेता बड़ी मुश्किल बनते जा रहे हैं... दोनों दलों के पास इन नेताओं को मनाने के अळावा अब कोई विकल्प बचता नहीं दिखाई दे रही है.. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के पास सिर्फ एक दिन का वक्त है.. क्योंकि 31 जनवरी को प्रदेश में नाम वापस लेने के आखिरी दिन है.. सोमवार शाम तक देखने वाली बात होगी कि भाजपा और कांग्रेस अपने कितने बागी नेताओं को मना पाते हैं औऱ नाम वापसी करा पाते हैं....आपको बता दें कि, प्रदेशभर में 750 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है... इन 750 में से 35 से ज्यादा बागी भाजपा, कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं... भाजपा के लिए 22 बागियों को साधने की चुनौती है... जबकि कांग्रेस के 13 बागी मैदान में हैं... जिनको साधने के लिए दोनों दल खास रणनीति में जुटे हैं.... बागियों को साधने के लिए अब दोनों सियासी दलों के पास सिर्फ सोमवार शाम तक का वक्त है...