Uttarkashi में हेलीकॉप्टर की मदद से एवलांच में फंसे पर्वतारोही का रेस्क्यू जारी | Uttarakhand News
ABP Ganga
Updated at:
05 Oct 2022 10:25 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के उत्तरकाशी में एवलांच के चपेट में आने से 15 लोगों की मौत की खबर है...प्रशासन ने चार शव मिलने की पुष्टि की है...पर्वतारोहियों के दल में 34 ट्रेनी और 7 इंस्ट्रक्टर शामिल थे... लोगों की तलाश के लिए SDRF के 5 लोग और NIM के 3 ट्रेनर को डॉकरानी नामक ग्लेशियर पर उतरा गया है...नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 175 लोग एक मिशन तहत निकले थे...इनकी मंजिल 5000 हजार मीटर पर मौजूद द्रौपदी के डंडा थी...लेकिन जैसे ही पर्वतारोही पहुंचे एवलॉन्च आ गया...रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है...8 को बचाया गया, हेलीकॉप्टर की मदद से अन्य का रेस्क्यू जारी... लेकिन जहां रेस्क्यू चल रहा है वहां की ऊंचाई 5000 मीटर इसलिए मुश्किल हो रही है...