(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saifai : Mulayam Singh की जयंती पर बड़े भाई से हर गिला-शिकवा खत्म ! | Akhilesh Shivpal News | UP News
आज बात तो चुभेगी का स्पेशल एडिशन लेकर मैं सीधे रामपुर से हाजिर हूं। जहां विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी इस वक्त हर जगह देखी जा रही है। आज मैं आपको रामपुर की चुनावी तकरार के ताजा माहौल के बारे में बताऊंगा..लेकिन सबसे पहले मैनपुरी की बात । मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद आज उनकी पहली जयंती है। इसे सपा ने धरतीपुत्र दिवस के रूप में मनाया। सैफई में नेताजी की समाधि पर अखिलेश, रामगोपाल और शिवपाल यादव सहित...परिवार के तमाम लोग पहुंचे..और श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एक सभा का भी आयोजन हुआ...जिसमें नेताजी की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया। इस वक्त जबकि मैनपुरी में उपचुनाव का शोर लगातार तेज हो रहा है...ऐसे में इस मंच से कही गई हर बात खास मायने रखती है। लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा में आज रही...रामगोपाल यादव के पैर छूते नजर आए शिवपाल यादव की तस्वीर। पिछले 6 साल से आपने दोनों चचेरे भाइयों के बीच मनमुटाव की खबरें ही सुनी होंगी..लेकिन शिवपाल ने आज सार्वजनिक तौर पर रामगोपाल के पैर छूकर ये साफ संदेश दिया कि अब...परिवार की तकरार पर एकजुटता हावी हो चुकी है..और परिवार का हर सदस्य इस वक्त एक साथ है। जाहिर है...इस तस्वीर पर विरोधियों की पैनी नजर होगी। शायद इसलिए केशव प्रसाद मौर्य ने आज बड़ी बात कह दी..उन्होंने कहा कि मुलायम को पूरा प्रदेश श्रद्धांजलि दे रहा है...लेकिन उनकी शख्सियत को नमन करना और उनकी पार्टी को वोट देना....दो अलग-अलग बातें हैं। भाजपा का दावा है कि जनता मैनपुरी में अब बदलाव चाहती है..और इस बार भाजपा का मिशन कामयाब हो जाएगा। भाजपा की तरफ से आज एक बड़े संकेत देने वाला बयान भी सामने आया..जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने रामपुर की तरह मैनपुरी में भी सपा के खेमे से कुछ लोगों के भाजपा में आने का इशारा दिया। आखिर वो लोग कौन हैं..और भाजपा कल मैनपुरी में सा क्या करने वाली है। जो बात सपा को चुभ सकती है। बात तो चुभेगी में मैं आपको ये सब बताऊंगा...साथ ही करूंगा रामपुर की जमीनी जंग का विश्लेषण..बने रहिए मेरे साथ..और देखते रहिए बात तो चुभेगी का ये स्पेशल एडिशन...