WASIM RIZVI ने कुरान की 26 आयत को हटाने की बात कही तो क्या बोले सांसद जफर इस्लाम ?
ABP Ganga
Updated at:
15 Mar 2021 03:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
वसीम रिवजी द्वारा कुरान की 26 आयत को हटाने के लिए SC में दायर की गई याचिका पर यूपी से राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम का बयान आया है। जफर इस्लाम ने कहा वसीम रिजवी असामाजिक तत्व है उसने समाज मे अराजकता फैलने के लिए ये याचिका लगाई है। वसीम रिजवी आजम खान का खास है और उसने वक़्फ़ में बड़ा घपला किया था जिसकी सीबीआई जांच हो रही है। SC से अपील रहेगी की ऐसी याचिका को खारिज करें। कुरान पूरी तरह पवित्र है उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती है।