17 गवाही में कैद शीजान का गुनाह ! तुनिशा की मौत से पहले के 'वो' 15 मिनट... | Abp Ganga Akshamya
तुनिशा अपने अधूरे ख्वाबों के साथ... इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है... और अपनी मौत के पीछे...कई अनसुलझे राज़ छोड़ गई है... जिसकी सिरा तलाश रही जांच टीम... मौत के पहले के 15 मिनट का सुराग तलाश रही है... जो तनिशा शहजादी थी... जिसकी जिंदगी के ख्वाब अधूरे थे... उस अधूरेपन के साथ... वो हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हो चुकी है... लेकिन इसकी खामोशी ने हजारों सवालों को जिंदा कर दिया है... जिसका जवाब तलाशने में जांच टीमें जुटी हैं... पुलिस और जांच टीम के लिए सबसे उलझी हुई गुत्थी... तो उन आखिरी 15 मिनट की है... जो तुनिशा की जिंदगी और मौत के बीच के 15 मिनट हैं... सूत्र बताते हैं... कि तुनिषा की मौत दुनिया के सामने आने से पहले वो उस दिन 3 बजे शीजान के साथ मेकअप रूम में लंच कर रही थी... और सवा तीन बजे उसकी लाश मिली... तो आखिर इन 15 मिनटों में ऐसा क्या हुआ...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

