Shivpal का मिशन Akhilesh, मैनपुरी की राजनीति में एकता का संदेश ! | Mainpuri By election | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है... डिंपल यादव को फिर से सांसद बनाने... और नेताजी की विरासत को बचाने के लिए अखिलेश यादव खुद प्राचर के लिए उतरे हैं... मिशन मैनपुरी में अखिलेश यादव और डिंपल यादव किशनी विधानसभा पहुंचे... जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की... जिसमें अखिलेश, डिंपल के साथ-साथ रामगोपाल यादव के अलावा धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे... जहां कार्यकर्ताओं से चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट सपा के पक्ष में कराने को लेकर मंत्र दिया गया... वहीं अखिलेश यादव ने भी कार्यकर्ताओं से नेताजी के नाम पर ज्यादा वोटिंग के अपील की... विरासत वाली मैनपुरी में डिंपल यादव ने नेजाती के रिश्ते को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है... यही वजह है कि... मैनपुरी के किले को बचाने के लिए अखिलेश यादव खुद मैदान में हैं... और लगातार कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं...डिंपल यादव परिवार की बहू हैं...और इस नाते...उनका विरोध करना....शिवपाल के लिए पहले से ही धर्मसंकट से दो चार होने की तरह था....ये सच है कि जसवंतनगर से लेकर सैफई और मैनपुरी तक शिवपाल के इशारे पर उनके हजारों समर्थक...फैसला करते हैं...लेकिन इस बार बात परिवार की थी।...