Shivpal Yadav का 'लाल पैगाम', पूरी जिंदगी Akhilesh Yadav के नाम ! | BJP Vs SP | Baat To Chubhegi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप देख रहे हैं देश-प्रदेश का सबसे दमदार शो, बात तो चुभेगी। कहते हैं..जब किसी पर आंख मूंदकर भरोसा हो जाए...तो उससे मोल-भाव नहीं किया जाता। जब आपसी विश्वास का धागा बेहद मजबूत होता है..तो एक दूसरे की बातों पर सवाल खड़े नहीं किए जाते। समाजवादी परिवार में चाचा-भतीजे यानी शिवपाल और अखिलेश यादव के रिश्तों को लेकर आज कुछ यही तस्वीर सामने आई। शिवपाल यादव प्रयागराज में थे। उन पर पत्रकारों ने सवालों की बौछार कर दी। शिवपाल से पूछा गया कि अखिलेश अपने ऐलान के मुताबिक आपको कब बड़ी जिम्मेदारी देंगे...और ये जिम्मेदारी क्या हो सकती है ?...शिवपाल ने इसके जवाब में जो कहा...वो समाजवादी पार्टी की एकजुटता का नया संदेश है। शिवपाल ने कहा कि - मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता, पद मिले या ना मिले आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करूंगा । शिवपाल ने यहां तक कह दिया..कि ये मेरा अंतिम फैसला है। इस एक बयान ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ा दिया है। इससे साफ है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच अब...ऑल इज वेल है। शिवपाल के इस बयान के बाद ...विपक्षी खेमे से कई चुभने वाले बयान सामने आए हैं...ओम प्रकाश राजभर ने तो यहां तक कह दिया कि सपा ने शिवपाल सिंह यादव को धोखा दिया है। आज मैं अखिलेश की बार-बार तारीफ वाले - शिवपाल के नए दांव के बारे में भी बताऊंगा..साथ ही करूंगा...रिश्तों की इस नई कैमिस्ट्री का पूरा विश्लेषण...