Mainpuri में छात्रा की मौत के मामले में SIT गठित, 6 हफ्ते में पूरी करनी होगी जांच | Hindi News
ABP Ganga
Updated at:
17 Sep 2021 09:05 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैनपुरी के नवोदय विद्यालय में नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्ती के बाद यूपी सरकार ने घटना के वक्त मैनपुरी में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हे सस्पेंड कर दिया है और अब इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी गई है, जो कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल की अगुवाई में जांच करेगी. हाईकोर्ट ने इस एसआईटी को छह हफ्ते में जांच पूरी करने को कहा है. इसके अलावा डीजीपी को एक महीने बाद जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी है. ये मामला 16 सितंबर 2019 का है. जब मैनपुरी जिले के भोगांव इलाके में संचालित नवोदय विद्यालय में ग्यारहवीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा का शव हॉस्टल में संदिग्ध हालत में पंखे से लटका हुआ मिला था.