PFI पर बैन से सपा सांसद Shafiqur Rahman Barq बेचैन ! | UP News | PFI Banned in India
संभल से सपा सांसद शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क ने PFI बैन को लेकर बड़ा बयान दिया...उन्होंने कहा है कि हमने पीएफ़आई की कोई देश विरोधी गतिविधि नहीं देखी...जांच एजेंसियां किसी को भी इनवॉल्व कर देती हैं..उन्होंने पूछा कि मुसलमानों संग जुल्म-ज़्यादती करने वाले आरएसएस पर बैन क्यों नहीं लगाया गया... सपा सांसद शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क ने कहा कि पीएफ़आई पढ़े लिखो का संगठन है। पढ़े-लिखों की पार्टी है। मुसलमानों को रिप्रेसेंट करती है। मुसलमानों पर होने वाली ज़्यादती पर खड़ी होती है, इसलिए बैन कर दिया गया है। हमने पीएफ़आई की कोई देश विरोधी गतिविधि नहीं देखी। जाँच एजेंसियाँ किसी को भी इनवालव कर देते हैं। मुसलमानों संग जुल्म-ज़्यादती आरएसएस पर बैन क्यों नहीं लगाया? मुसलमानों के ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी कार्रवाई और जुल्म किया है आरएसएस ने। हमारे रसूल के ख़िलाफ़ बोलने वाले के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की गई?