LIVE शो में हुई सपा प्रवक्ता और बीजेपी प्रवक्ता की जोरदार बहस | BJP Vs SP | UP By-Election 2022
ABP Ganga
Updated at:
07 Dec 2022 05:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App17 घंटे बाकी, कौन बनेगा 'महारथी'? ... जीत के अपने-अपने 'दावे' ... लेकिन किसको हार का डर 'सतावे'?.... आज का ये बड़ा सवाल है... क्योंकि कल परिणाम आएगा और उससे पहले आज की रात बहुत भारी होने वाली है... सपा जागते हुए जीत का सपना देख रही है तो भाजपा को जनता पर भरोसा है... लेकिन जब तक परिणाम नहीं आ जाते तब तक टेंशन है... तो सवाल ये है कि कल क्या होगा... क्या सपा की साइकिल दौड़ेगी या भाजपा का कमल खिलेगा... कहां पर कौन जीतेगा और किसको मिलेगी हार... तो परिणाम आने पहले सबके दावों को आज समझेंगे और दलों के प्रवक्ताओं से पूछेंगे कि जीत के दावों के पीछे आधार क्या है.... साथ ही सपा के आरोपों पर भी चर्चा करेंगे...