2024 के गठबंधन को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान | OP Rajbhar plan on 2024 Election
ABP Ganga
Updated at:
17 Jun 2023 10:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज विश्लेषण में सबसे पहले बात गठबंधन से मिलेगी पूर्वांचल में जीत, राजभर को चाहिए 10 प्रतिशत सीट. क्योंकि इस वक्त पूर्वांचल में भाजपा और सुभासपा के गठबंधन की चर्चा खूब जोरो पर है. कहा जहा रहा है कि भाजपा अपने मिशन 80 को देखते हुए राजभर से हाथ मिला सकती है. लेकिन गठबंधन से पहले राजभऱ ने 10 प्रतिशत वाली शर्त रख दी है. और कहा है कि जो उन्हें यूपी की 10 प्रतिशत सीट देगा वो उससे हाथ मिला लेंगे. अब सवाल ये है कि विधानसभा में 6 सीट जीतने वाली सुभसपा को लोकसभा की 8 सीट क्या भाजपा देगी.