Sultanpur: पूर्वांचल एक्सप्रेस में उतरेंगे लड़ाकू विमान, वायुसेना करेगी एयर शो
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस पर सुल्तानपुर जिले में स्थित अरवल कीरी करवत गांव के पास भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के द्वारा एयर शो का प्रदर्शन किया जाएगा...जिसका जिला अधिकारी जसजीत कौर ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक्सप्रेस वे के एयरस्ट्रिप का निरीक्षण कर पहले ही जायजा ले लिया है तैयारियां पूरी हो चुकी हैं...एयर शो के चलते 26 जून तक सुल्तानपुर जिले के आस पास पांच किलोमीटर के एयरस्ट्रिप के क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस के गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि एयर स्ट्रिप पर कल सुबह होने वाले एयर शो की तैयारियां पूरी कर ली गई है,एयर स्ट्रिप को भारतीय सेना के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है, उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के अधिकारी एयर शो स्थल पर कैंप कर रहे है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण अरवलकीरी करवत गांव के पास बनी एयर स्ट्रिप पर किया था।