Supertech Emerald Court Case: SIT की जांच रिपोर्ट में कौन-कौन सी फाइलें शामिल?
ABP Ganga
Updated at:
10 Sep 2021 01:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुपरटेक के एमराल्ड कोर्ट मामले की जांच कर रही SIT ने अपनी जांच 9 फाइलों और 6 अधिनियमो व कानूनों के इर्द गिर्द ही रखी । 9 फाइलों में तीन वो फाइल है, जो हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से संबंधित है । वहीं, सूत्रों के मुताबिक, छह अधिनियमों व कानूनों में नेशनल बिल्डिंग रेगुलेशंस (एनबीआर) 2006, नेशनल बिल्डिंग रेगुलेशंस 2010, नेशनल बिल्डिंग कोड ऑफ इंडिया (एनबीसी) 2005, यूपी 1975 एक्ट, यूपी अपार्टमेंट एक्ट 2010 और फायर सेफ्टी के नियम शामिल हैं। इसमें से कुछ अधिनियम व कानून पहले के बने हैं। कुछ कानून 2010 में आए। इन्ही अधिनियमों व कानूनों के आधार पर वर्तमान में प्राधिकरण का प्लानिग विभाग काम करता है।